H

मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, जीतू पटवारी के बयान को बताया आमर्यादित

By: Richa Gupta | Created At: 29 April 2024 04:12 AM


लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में अब तीसरे और चौथे चरण के मतदान को लेकर लगातार चुनाव प्रचार प्रसार सभी राजनीतिक दल कर रहे।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में अब तीसरे और चौथे चरण के मतदान को लेकर लगातार चुनाव प्रचार प्रसार सभी राजनीतिक दल कर रहे। रविवार को बीजेपी मंत्री प्रहलाद पटेल ने भोपाल के भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं पर आरक्षण के मुद्दों को लेकर निशाना साधा। इसके अलावा काम वोटिंग प्रतिशत होने पर कांग्रेस पर निशाना साधा और बोले कि कम वोटिंग परसेंटेज की वजह कांग्रेस की निसक्रियता है। साथ ही साथ बीते दिन जीतू पटवारी के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान को प्रहलाद पटेल ने अमर्यादित बताया और प्रदेश में होने वाले तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए सभी से वोट करने की अपील भी की।

कांग्रेस की मंशा सभी लोगो के सामने आ गई

प्रहलाद पटेल ने कहा कि, कांग्रेस की जो मंशा थी वो सभी लोगो के सामने आ गई है। तुष्टिकरण के बारे में लोग समझ गए लेकिन बहुसंख्यकों के प्रति कांग्रेस की मंशा अब लोगो के सामने आई है। यह सिर्फ बहस नहीं इसने कांग्रेस के चरित्र को उजागर किया है। देश के बहुसंख्यक समाज को जागना होगा। देश से कांग्रेस को ध्वस्त करने के लिए पूरी ताकत के साथ समाज को प्रयास करना चाहिए। कांग्रेस जीत के लालच में देश के संविधान को दरकिनार कर रही है।