मध्य प्रदेश में कई जिलों में रातें सर्द होना शुरू हो गई हैं। वहीं दिन के मौसम में भी गर्मी से राहत मिल गई है। ग्वालियर शहर की बात करें तो दक्षिण पूर्व हवा शांत होने से सोमवार को ग्वालियर शहर के मौसम में बदलाव आया है। अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तापमान सामान्य रहा, जिसकी वजह से गर्मी से राहत रही। वहीं रात में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह के समय सर्दी का अहसास होने लगा है। हल्की धुंध छाने से धूप की चुभन भी नहीं रही। मौसम विभाग के अनुसार धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी। तीसरे सप्ताह से शहर में सर्दी बढ़ सकती है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में रात को बढ़ी ठंड, दिनभर तेज धूप लेकिन गर्मी से मिली राहत, उत्तरी हवाओं के असर से मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम, 15 नवंबर से शुरू होगी हाड़ कंपाने वाली ठंड।
Comments (0)