मध्यप्रदेश के दमोह में शनिवार देर रात हुए एक टेलर के साथ चार लोगों द्वारा की गई मारपीट के बाद मुस्लिम समाज ने थाने का घेराव किया था। जिसके बाद प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए हैं। घटना को लेकर सीएम ने सोशल मीडिया साइट 'X' पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात लिखी है। सीएम के निर्देश के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने 40 लोगों पर उपद्रव भड़काने के मामले में एफआईदर्ज दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उपद्रव भड़काने का एक वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
दमोह में एक मुस्लिम टेलर से तीन लोगों ने मारपीट की थी, जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने में उपद्रव मचाया था। पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी बड़ा एक्शन लिया है।
Comments (0)