भोपाल, राजधानी में साइबर ठगों ने हद ही पार कर दी। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगों ने लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश की। ठग फर्जी अकाउंट से लोगों को रिक्वेस्ट भेज रहे हैं और एक्सेप्ट होने पर पैसे मांगने लगते हैं।
भोपाल में साइबर ठगों ने पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया। ठग इस अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांग रहे थे। पुलिस कमिश्नर को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी।
Comments (0)