जीवन में कुछ बड़ा पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और संघर्ष करने के लिए हौसले का होना जरूरी होता है। ऐसा ही कर दिखाया बहमनी की होनहार बेटी ने| वह बीते कुछ महीनों पहले दो बार जूनियर मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में विनर रही। इस होनहार बिटिया का आज उसी के गांव बहमनी में हरदहा समाज द्वारा सम्मान किया गया।
बचपन से ही मॉडलिंग करने का शौक
मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां प्रतिभाओं की कमी नहीं। मंडला से 18 किलोमीटर दूर है बहमनी गांव जहां की रहने आशना हरदहा जिसे बचपन से ही मॉडलिंग करने का शौक था। मेकअप कपड़े पहनने का शौक शुरुआती दौर से रहा। आशना की शुरुआत हुई इंस्टाग्राम से जहां उन्होंने देखा कि कहीं जूनियर मिस इंडिया का कॉम्पिटिशन है जिस पर उन्होंने मन बनाया कि वह इस कॉम्पिटिशन में जाएगी जिस पर माता पिता ने भी सहमति जताई और पहला जूनियर मिस इंडिया का खिताब उन्होंने अप्रैल 2022 में इंदौर (मध्यप्रदेश स्तर) में अपने नाम किया फिर उन्होंने मुंबई का रुख किया और सितंबर 2023 में फिर से अंडर 5 में (इंडिया लेवल) अपनी जगह जूनियर मिस इंडिया में बनाई।
ऊची उड़न का ख्वाब
उसका सपना है कि वह अब तक जूनियर मिस इंडिया का खिताब जीती है अब वह मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतना चाहती है।
Comments (0)