MP विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राम मंदिर को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस में राम मंदिर का श्रेय लेने को लेकर बयानबाजी तेज है। अब BJP नेताओं के बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, मैं सनातन धर्म का पालन करने वाला व्यक्ति हूं और एक अच्छा हिंदू हूं। राम हमारे इष्टदेव हैं। हम सनातन धर्म का पालन करते हैं, लेकिन चुनाव में धर्म का उपयोग करना प्रतिबंधित हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपए का दान दिया और मैंने 1 लाख 11 हजार दिया।
Comments (0)