बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, कांग्रेस का पुराना रोग उभर कर सामने आ रहा है। कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि, आखिर उसे राम से आपत्ति है या मंदिर से। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने जमीन आसमान एक करके रखा था राम मंदिर न बनने देने के लिए। आज जब मंदिर बन रहा है तो इनके मन में होली जल रही है और उसकी आग ठंडी नहीं पड़ पा रही है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि, कांग्रेस के लोग बाबरी मस्जिद को शहीदी बता रहे हैं। ये सीधे तौर पर कोर्ट की अवमानना है।
भारतीय जनता पार्टा के नेता त्रिवेदी ने कहा कि, कांग्रेस में खामखां का इफ्तार होता था। न तो उसमें रोजा रखने वाले होते थे और न इफ्तार करने वाले।
Comments (0)