मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शरारती तत्वों की शर्मनाक हरकतों के मामले सामने आ रहे हैं। कभी बड़े तालाब में पेशाब करना तो कभी किसी राजनेता की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने जैसी घटनाएं बढ़ रही है। ताजा मामला पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के अपमान करने का सामने आया। शहर में मिंटो हाल के पास लगी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने जूतों की माला पहना दी। इस घटना के बाद बवाल मच गया बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे और प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।
राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेक्शन सेंटर के सामने रोटरी पर लगी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने जूते रख दिए। उनके दोनों कंधों पर रख दिए। इसके साथ ही आसपास शराब की बोतले भी बरामद हुई है। जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी तो उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर शर्मसार हुई है। आसामाजिक तत्वों ने मिंटो हाल के नजदीक लगी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रख दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर बवाल मच गया है।
Comments (0)