मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है। इसे लेकर बुधनी कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मतदाताओं से मतदान करने की बात कही है। कलेक्टर ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र के भविष्य को दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।
13 नवंबर को होगा मतदान
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होना है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट की अहमियत है और यह चुनाव क्षेत्र के भविष्य को दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।
बुधनी से तीन उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे चुनाव के दिन अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट अवश्य डालें। आपको बता दें कि नामांकन वापसी के बाद बुदनी विधानसभा में उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। 23 में से 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस ले लिया है। अब इस सीट पर कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें भाजपा के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच सीधी टक्कर है।
Comments (0)