मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में चूक से जुड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, मुख्मंत्री यादव शनिवार को गोवर्धन पर्व पर राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित लोक संस्कृति से समृद्धि का संकल्प कार्यकम का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहां एक शख्स सीएम के सुरक्षा घेरे को तोड़ाता हुआ सीएम के बेहद नजदीक आ गया। इस घटनाक्रम के चलते मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि, मौके पर मौजूद सीएम के सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल ही शख्स को पकड़ लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविंद्र भवन परिसर से होते हुए जैसे ही मंच की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान अचानक साइड में से सुरक्षा घेरे के बीच से निकलकर एक शख्स सीएम के बेहद नजदीक आकर उनके पैरों की तरफ बढ़ने लगा। इससे पहले की उसकी मंशा जाहिर होती, सीएम को चारों ओर से घेरकर चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोचकर सीएम से दूर कर दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों का मानना है कि, संभवत: वो शख्स सीएम के पैर छूने की इच्छा के तहत उनके इतना नजदीक आया था। हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि आखिर शख्स की मंशा क्या थी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में चूक से जुड़ा मामला सामने आया है। गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल के रविंद्र भवन पहुंचे थे सीएम। सुरक्षा घेरा तोड़कर शख्स सीएम के पैरों तक आ पहुंचा था।
Comments (0)