बांधवगढ़ क्षेत्र में 10 जंगली हाथियों की मौत मामले में अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी है। शनिवार की शाम तक पीएम रिपोर्ट आने की बात कही जा रही थी लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। इधर, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री व अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की। वन मंत्री दिलीप अहिरवार की टीम ने पैदल रूट का अधिकारियों के साथ जायजा लिया।
वन मंत्री ने जांच टीम के साथ सलखनिया ग्राम का भ्रमण करते हुए किसानों से बात की और खेत भी गए। वन राज्य मंत्री ने कहा कि हाथियों की मौत के सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते घटना स्थल का भ्रमण किया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच सकेंगे। 10 हाथियों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी बांधवगढ़ पहुंचे हैं। वन मंत्री रविवार तक बांधवगढ़ में रहेंगे।
10 हाथियों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी बांधवगढ़ पहुंचे हैं।
Comments (0)