रायपुर दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है सियासी हलचल भी तेज होती दिखाई पड़ रही है। इस बीच कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण सीट पर प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की एक लम्बी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत 40 नेताओं के नाम है। कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल के लिए इस सीट पर दावेदारी कर रहे पूर्व महापौर और पार्टी के दिग्गज नेता प्रमोद दुबे के साथ कन्हैया अग्रवाल को भी स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी है। उनके अलावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत कुल 40 नेताओं के नाम शामिल है।
Comments (0)