बीआरटीएस के बाद शहर को लोक परिवहन के ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की तैयारी है। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस को अगले दो महीने में करीब 200 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। पुरानी सिटी बसों को हटाकर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर लोक परिवहन को ग्रीन कॉरिडोर में बदला जाएगा।
लोक परिवहन के लिए एआइसीटीएसएल करीब 400 सिटी बसों का संचालन 32 रूट पर कर रहा है। सरकार की योजनाओं में मिली इलेक्ट्रिक बसें बीआरटीएस पर चलाई जा रही हैं। बीआरटीएस को ग्रीन कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य है और 56 में से करीब 40 ईवी इस पर चल रही हैं।
अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस को अगले दो महीने में करीब 200 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं
Comments (0)