रतलाम जिले के जावरा तहसील के ग्राम बड़ायला चोरासी के यहां रेलवे द्वारा गुड्स यार्ड और रेलवे दोहरीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान किसानों और एसडीएम के बीच जमीन के मुआवजे और रास्ते की मांग को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जावरा SDM अनिल भाना ने किसानों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की। बड़ायला चौरासी के समीप रेलवे दौहरीकरण के दौरान बन रहे गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड के काम में फिलहाल किसानों की मांगों के चलते रोड़ा अटक गया है। कल किसानों को समझाने गए एसडीएम से बातचीत के दौरान भी किसान नहीं माने और इस दौरान SDM ने किसानों से अभद्र भाषा का उपयोग किया | जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एसडीएम से बातचीत के दौरान भी किसान नहीं माने और इस दौरान SDM ने किसानों से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली गलौज कर डाली जिसका वीडियो भी बन गया। एसडीएम का किसानों के साथ गाली वाला वीडियो वायरल हो गया।
Comments (0)