पश्चिमी विक्षोभ के चलते एमपी का मौसम बदल गया है। प्रदेश के अधिकाश जिलों में पिछले 24 घंटों में बादल की आवाजाही के साथ बारिश भी दर्ज की गई है। प्रदेश के उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की हल्की बूंदाबांदी तो वहीं, ग्वालियर, जबलपुर संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। विंध्य क्षेत्र की बात करे तो रीवा संभाग के भी कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने रीवा संभाग के जिलों के साथ, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी,दतिया,ग्वालियर, भिंड जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताने के साथ अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार है
मध्य प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया है। 15 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर ठंड वापस आ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने तेज वर्षा और ओलावृष्टि के लेकर अलर्ट जारी किया है
Comments (0)