एमपी में चल रहे नर्सिंग कॉलेज में गड़बड़ी की शिकायत है। इसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रूख अख्तियार किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि प्रदेश भर के शेष नर्सिंग कॉलेजों की भी सीबीआई जांच होगी। ऐसे करीब 200 कॉलेज बचे हुए हैं जो इस दायरे में आएंगे। याचिकाकर्ता विशाल बघेल ने आवेदन प्रस्तुत कर कोर्ट को बताया कि अभी मात्र 364 नर्सिंग कॉलेज की जांच सीबीआई द्वारा की गई है। वहीं, पिछले 3 सालों में लगभग 700 से अधिक नर्सिंग कॉलेज मध्य प्रदेश में खुले हैं।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ी की जांच के लेकर बड़ा फैसला लिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रदेश में बचे हुए नर्सिंग कॉलेजों की जांच भी सीबीआई करेगी। इसकी चपेट में करीब 200 कॉलेज आएंगे।
Comments (0)