मध्य प्रदेश में अगले माह दिसंबर में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार अलनीनो और डाइपोल के प्रभाव में यह स्थिति बन रही है। अच्छी सर्दी का दौर दिसंबर तक ही शुरू होने के आसार बन रहे हैं।
मध्यप्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क होने से दिन में तीखी धूप रहती है तो रात का तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। नवंबर अपेक्षाकृत कम सर्द होने वाला है। एमपी के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 20 के नीचे तो आ पहुंचा है, लेकिन तापमान सामान्य से अधिक ही है। ऐसे में नवंबर के शुरुआती हफ्ते में आने वाली गुलाबी सर्दी माह के अंत तक असर दिखाएगी।
लॉ नीना का असर नवंबर के आखिरी और दिसंबर में रहेगा। नवंबर में पारा सामान्य से अधिक होगा। ऐसे में दिसंबर से सर्दी की शुरूआत हो सकती है।
Comments (0)