मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार प्रसार करेंगे। वे बुधनी और विजयपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। नामांकन वापसी के बाद सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में दो और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
5 नवंबर को यहां होगी जनसभा
बुधनी के रेहटी और भेरूंदा में 5 नवंबर को जनसभा होगी। वहीं 6 नवंबर को विजयपुर विधानसभा के करहल में जनसभा कर पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे। नामांकन संवीक्षा में विजयपुर में 12 और बुधनी में 23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाए गये। विजयपुर में 3 अभ्यर्थियों और बुधनी में 2 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये गये। जिसके चलते उनके नामांकन खारिज कर दिए गए हैं।
13 नवंबर को चुनाव होगा
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया जारी है। कल नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है। 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को चुनाव होगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।
Comments (0)