मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिनों में होने वाला है। ऐसे में प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। एक तरफ टिकट दिए जा रहे हैं। दूसरी ओर नाराज और नाखुश नेता कहीं दबी तो कहीं खुली जुबां में विरोध के बिगुल बजा रहे हैं। साथ ही जहां टिकट नहीं बंटे हैं। उन सीटों पर अभी भी नेता-जनता टकटकी लगाए पार्टी नेतृत्व की तरफ देख रहे हैं। इस चुनावी टेंशन के बीच कांग्रेस पार्टी ने कार्टून के जरिए पूर्व सीएम कमलनाथ को सुपर नाथ बताया है।
स्पाइडरमैन के रोल में कमलनाथ
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कार्टून की भी एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर एक कार्टून तेजी से वायरल हो रहा है। इस कार्टून के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने का प्रयास किया है। इस कार्टून में स्पाइडरमैन के रोल में कमलनाथ नजर आ रहे हैं। कमलनाथ हनुमान जी की प्रतिमा के सामने खड़े होकर कह रहे हें कि, भगवान मुझे शक्ति दो ताकि मैं मध्य प्रदेश की भलाई और कल्याण का काम कर सकूं और प्रदेशवासियों को न्याय दिला सकूं। जिस पर हनुमान जी ने तथास्तु कहा और कमलनाथ स्पाइडरमैन के रूप में नजर आ गए।सच्चाई और विश्वास के साथ,
— MP Congress (@INCMP) October 29, 2023
आ रहे हनुमानभक्त कमलनाथ।
“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ” pic.twitter.com/wZsym11fRF
Read More: छिंदवाड़ा में गरजे Amit Shah, कहा- 'आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश तीन बार मनाएगा दिवाली'
Comments (0)