मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 10वीं की छात्रा का युवकों ने अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं आरोपी बदमाश युवकों ने उसे पुल से नीचे फेंक दिया। इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। शहर में दिल दहलाने वाली इस घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए है।
कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए
इस मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने X पर पोस्ट कर कहा कि, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 10वीं कक्षा की छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने प्रदेश को शर्मिंदा और शर्मसार किया है। हमारी अल्पकालिक सरकार में हमने महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए थे और प्रदेश की बेटियों के लिये सुरक्षित व भयमुक्त मध्यप्रदेश बनाने में सफलता हासिल की थी। मध्यप्रदेश में जहां बेटियाँ फिर से असुरक्षित हुईं हैं, वहीं आये दिन घट रहीं घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए है।मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 10वीं कक्षा की मासूम बच्ची को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने प्रदेश को शर्मिंदा और शर्मसार किया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 2, 2024
हमारी अल्पकालिक सरकार में हमने महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए थे और प्रदेश की बेटियों के लिये सुरक्षित व भयमुक्त… pic.twitter.com/EWrX1LYgVi
Comments (0)