फोटोग्राफर्स को समर्पित ये दिन
19 अगस्त को हर साल विश्व फोटोग्राफी डे के रूप में मनाया जाता है यह दिन उन लोगों के लिए खास मायने रखता है जो किसी खूबसूरत से नजारे को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं और उन्हें लोगों तक पहुंचाना चाहते है वैसे तो सुंदर चीजों से ज्यादा खुद की सेल्फी क्लिक करना, आज के दौर मे लोगों को सबसे ज्यादा पसंद है सेल्फी वीरों की बात छोड़ दें तो.ये दिन उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने इसे एक कलाकार के रूप में एडॉप्ट किया है और दुनिया के कुछ बहुत खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद किया है।विश्व फोटोग्राफी दिवस 2023 का थीम
इस साल की थीम लैंडस्केप्स है Worldphotographyday.com के अनुसार, "इस साल विश्व फोटोग्राफी डे पर खुद के कैमरे से कैद की हुई,सबसे अच्छी तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करें,इसके अलावा भारत के मशहूर फोटोग्राफर रघु राय कहते हैं कि हुनर सिखाया नहीं जाता है, हासिल किया जाता है हम आपको कैमरा तो दे सकते है, लेकिन आपके अंदर का नजरिया पैदा नहीं कर सकते।फोटोग्राफी के प्रकार
फोटोग्राफी कई तरह की होती हैं पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, लैंडस्केप फोटोग्राफी, रोड फोटोग्राफी, मैक्रो फोटोग्राफी, फूड फोटोग्राफी, वेडिंग फोटोग्राफी और फैशन फोटोग्राफी, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, वास्तुशिल्प फोटोग्राफी, दस्तावेजी फोटोग्राफी, खगोलीय फोटोग्राफी आदि। हालांकि, फोटोग्राफी डे की आधिकारिक शुरूआत 2010 मे हुई थी।Written By: Sanjana Maurya
Read More: WHO चीफ ने की भारत की आयुष्मान भारत योजना की तारीफ
Comments (0)