फिल्म एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल के घर की ई-नीलामी के मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसा। इस मामले पर जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि कल देश को पता चला कि उनका घर नीलाम होने वाला है और 24 घंटे के भीतर नीलामी का नोटिस भी वापस ले लिया गया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीजेपी सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है। और आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'तकनीकी कारणों' से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आश्चर्य है कि इन 'तकनीकी कारणों' का कारण कौन है?”
बेस प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया
बैंक ऑफ बड़ौदा सनी देओल का बंगला नहीं नीलाम करेगा। बैंक ने नोटिस को वापस ले लिया है। पब्लिक सेक्टर के बैंक ने आज अपने एक बयान में कहा कि अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल के मुंबई के जुहू के बंगले की नीलामी नोटिस को वापस ले लिया है। गौरतलब है कि रविवार को बैंक ने अखबार में सनी देओल के नाम से कर्ज नहीं चुकाने के कारण बंगला नीलाम करने का नोटिस जारी किया था। बैंक ने कहा था कि 25 सितंबर को इसकी नीलामी की जाएगी। सनी देओल पर बैंक का करीब 56 करोड़ रुपये का बकाया है। गुरदासपुर के सांसद दिसंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा से 55.99 करोड़ रुपये अभी तक नहीं चुका पाए हैं। बैंक की वसूली करने के लिए नीलामी का नोटिस जारी किया था। इस नीलामी का बेस प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है।सनी विला और सनी साउंड्स
वहीं अब बैंक ने अपने बयान में कहा कि अजय सिंह देओल के संबंध में बिक्री नीलामी नोटिस के संबंध में ई-नीलामी नोटिस को तकनीकी कारणों से वापस ले लिया है। अब इनका बंगला नीलाम नहीं किया जाएगा। वहीं रविवार को इसकी नीलामी के लिए नोटिस निकाला था। सनी देओल का ये बंगला 599.44 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जिसमें सनी विला और सनी साउंड्स हैं। इसे भी नीलाम करने की तैयारी थी। सनी साउंड्स देओल की स्वामित्व वाली कंपनी है। इसके लिए सनी देओल ने बैंक से कर्ज लिया था और गारेंटर के तौर पर सनी देओल के पिता धर्मेंद्र को बनाया था।Read More: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी, एक आतंकी हुआ ढेर
Comments (0)