लोकसभा चुनाव-2024 के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और आज (25 मई) को छठे फेज की वोटिंग हो रही है। इसी बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी वालों ने 400 पार वाले नारे को मजाक बना दिया है। वरिष्ठ वकील ने आगे कहा कि, 2019 के चुनाव में दलित भाजपा के साथ थे, लेकिन इस बार के चुनाव में दलित या तो कांग्रेस को वोट दे रहे हैं या फिर समाजवादी पार्टी को।
लोग महंगाई, बेरोजगारी पर बात कर रहे हैं
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि, पांचवें और छठे चरण में काफी बदलाव हुए हैं, जो गति पांचवें और छठे चरण में है, वह सातवें फेज में नहीं होगी। राज्यसभा सांसद सिब्बल ने आगे कहा कि, शुरुआती चरणों से ही लोग राम मंदिर के बारे में नहीं बल्कि महंगाई, बेरोजगारी और स्थानीय स्तर पर असर डालने वाले अन्य मुद्दों पर बात कर रहे हैं।
दिल्ली में भाजपा को नुकसान होगा
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा पांचवें और छठे चरण में काफी बदलाव देखने को मिला और यही बदलाव आखिरी फेज में भी देखा जाएगा। नतीजे आने के बाद पता चल जाएगा कि इन चरणों में भाजपा को काफी नुकसान होगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा है कि, अगर मुस्लिम, ओबीसी के समीकरण पर बात की जाए तो एससी, एसटी और यादव बने हैं, इससे उन्हें (बीजेपी को) नुकसान होगा। सीनियर वकील ने कहा कि, भाजपा वाले 400 पार का नारा ज्यादा गंभीरता से न लें।
Comments (0)