लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान एक जून को होना है। वहीं 4 जून को चुनाव का परिणाम सबके सामने होगा। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो रही है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को उन्हीं के स्टाइल में जवाब देते हुए तंज कसा है। हम पार्टी के प्रमुख मांझी ने आज यानी की मंगलवार (28 मई) को एक्स पर पोस्ट किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा था कि, माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं को एक लाख मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट, इंडी गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक।
Comments (0)