विमानों में यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के मामले इधर बीच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहे हैं, हाल ही में यह मामला देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिला, जिससे यात्रियों को 12 घंटे से ज्यादा समय तक असुविधाओं का सामना करना पड़ा. स्पाइस जेट एयरलाइंस की फ्लाइट में 5 जुलाई की शाम में कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सभी यात्री काफी ज्यादा परेशान हुए. दरअसल, दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट एसजी 8151 को उड़ान भरने की जगह एयरपोर्ट पर ही रोक के रखा गया.
बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट 12 घंटे से ज्यादा समय तक दिल्ली के एयरपोर्ट पर ही रुकी रह गई, इतना ही नहीं इस फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को 12 घंटे तक फ्लाइट में बंद कर दिया गया था.
Comments (0)