लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी जोर- शोर से तैयारियों में जुट गई है। मोदी सरकार को एक बार फिर सत्ता में लाने के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। चुनाव से पहले बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है। आइए हम आपको बताते है कि, आखिर दिल्ली बीजेपी ने किन-किन को प्रभारी बनाया है।
इन लोगों को बनाया गया है प्रभारी
बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह को नई दिल्ली लोकसभा का प्रभारी बनाया है। योगेंद्र चंदौलिया को उत्तर पश्चिम लोकसभा का प्रभारी बनाया है। महामंत्री हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली लोकसभा का प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही कमलजीत सहरावत को उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट का, राजेश भाटिया को चांदनी चौक का, राजीव बब्बर को दक्षिणी दिल्ली पर और पश्चिमी दिल्ली में जयप्रकाश को प्रभारी बनाया गया है।
Comments (0)