आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह को राज्यसभा में आप संसदीय दल का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
2018 में बने थे पहली बार सांसद
संजय सिंह पहली बार 2018 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और इस साल फिर से चुने गए। 2012 में आम आदमी पार्टी बनने के तुरंत बाद ही वो पार्टी में शामिल हो गए और जल्दी ही पार्टी में टॉप की पोजिशन पर पहुंच गए। अब वो पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं।
राज्यसभा में उठाया था केजरीवाल की गिरफ्तारी की मुद्दा
हाल ही में संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सुप्रीम कोर्ट को गुमराह कर रही है और उसने राजनीतिक विरोधियों को जेल में रखने के एकमात्र कारण से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है।
Comments (0)