कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी अगले साल लाल किले से नहीं अपने घर पर झंडा फहराएंगे। आपको बता दें कि, कल यानी 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से पीएम मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव में जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, वह अगले साल इसी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे। पीएम के इस बयान के बाद विपक्ष की ओर से तरह - तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। इसी क्रम में मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है।
पीएम अगले साल अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से 90 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि, जिन योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी के इन दावों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोरदार पलटवार किया और कहा कि, वह ( पीएम मोदी ) अगले साल झंडा फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर।
लाल किले पर समारोह में शामिल नहीं होने पर खरगे ने ये कहा
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल यानी की 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उनकी ( खड़गे ) कुर्सी वहां खाली रही। कार्यक्रम में उनकी ( खड़गे ) गैरमौजूदगी को लेकर बीजेपी की ओर सवाल उठे और वह भाजपा के निशाने पर आ गए तो मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, उन्हें अपने कार्यालय पर झंडा फहराना था, अगर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में जाते तो कार्यालय पर झंडा नहीं फहरापाते। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा किस मुझे आंखों में कुछ समस्या है। प्रोटोकॉल के अनुसार, मुझे सुबह अपने आवास पर ध्वजारोहण करना था। इसके बाद मुझे कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराना था।
Comments (0)