पीएम मोदी ने आज यानी की शुक्रवार को पंचायती राज्य परिषद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, हमें हर जिले के स्तर को ऊपर ले जाना है। इसके लिए 5 साल के लिए लक्ष्य तय करें।
सभी विभाग से मिलकर काम करें
अपने संबोधन में आगे पीएम मोदी ने कहा कि, एक साल में 3 विषय तय करें। सभी विभाग से मिलकर काम करें। जो भी करें, जन आंदोलन बना कर करें। इसके अलावा पीएम मोदी का कहना है कि, साल भर में हमें 4-5 अवसर ऐसे निकालने चाहिए, जिसमें सरकार के नेतृत्व में, पंचायत के नेतृत्व में पूरे जिले का जन सामान्य उससे जुड़ जाए।
हम 30 हजार से ज्यादा नए जिला पंचायत भवन बना चुके हैं
पंचायती राज्य परिषद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे पीएम मोदी ने कहा कि, पहले 70 हजार करोड़ रुपये का अनुदान मिलता था, आज वह 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कि, हम 30 हजार से ज्यादा नए जिला पंचायत भवन बना चुके हैं।
Comments (0)