Kolkata: साइक्लोन रेमल का बंगाल से बांग्लादेश (Cyclone Remal Updates) तक असर दिख रहा है। तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच चक्रवात रेमल बंगाल और बांग्लादेश के तटों को पार कर चुका है। साइक्लोन रेमल की रविवार रात को बंगाल के तटों पर लैंडफॉल हुई। जब यह बंगाल के तट पहुंचा, तब इस दौरान हवा की रफ्तार 135 किमी प्रति घंटे थी। साइक्लोन रेमल की वजह से बंगाल के कई जिलों में बारिश हो रही है। जगह-जगह पेड़ उखड़े हैं। कई घर इससे तबाह हो चुके हैं। वहीं, आंधी-पानी में कोलकाता में दीवार गिरने से एक की मौत हो गई है। आईएमडी की मानें तो बंगाल से बांग्लादेश तक तबाही मचाने वाला रेमल अब कमजोर होने वाला है. चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से लगभग 80 किमी दक्षिण की ओर है। यह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर रहा है. उत्तर की ओर बढ़ रहा है और धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है और अगले 2 घंटों तक जारी रहेगी।
साइक्लोन रेमल का बंगाल से बांग्लादेश तक असर दिख रहा है। तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच चक्रवात रेमल बंगाल और बांग्लादेश के तटों को पार कर चुका है।
Comments (0)