मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी सपा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में मोईद खान को गिरफ्तार किया गया है वह सपा का नेता है। ऐसे लोगों को भुगतना होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यहां पर नौकरी करने के लिए नहीं आया हूं और न ही प्रतिष्ठा के लिए आया हूं। इससे ज्यादा प्रतिष्ठा तो मठ में थी। जो लोग अपराध करते हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
पारदर्शी होगी सिपाही भर्ती परीक्षा - सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि, युवाओं की ऊर्जा को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सीएम ने कहा कि, इस महीने के अंत में 60 हजार पदों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा 10 चरणों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा पारदर्शी होगी। हम किसी को भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, पेपर लीक करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
शिवपाल यादव ने विधानसभा में हरिशंकर तिवारी का मुद्दा उठाया
आज यानी की बृहस्पतिवार को विधान परिषद में प्रश्न प्रहर के साथ सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई। कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा भी किया। समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा में हरिशंकर तिवारी का भी मुद्दा उठाया। यादव ने कहा कि, जिला प्रशासन ने गोरखपुर में मूर्ति के लिए बन रहा फाउंडेशन तोड़वा दिया। इस पर सपा सदस्यों ने हंगामा किया।
Comments (0)