लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। इसी दिन विपक्षी एकता यानी इंडी गठबंधन की बैठक भी बुलाई गई है। देश की राजधानी में दिल्ली में होने वाली इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने शामिल होने से इनकार कर दिया है। टीएमसी ने लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से हुई अनबन के बाद अपनी राहें गठबंधन से जुदा कर ली थी।
इंडी गठबंधन की बैठक में TMC नहीं होगी शामिल
वहीं कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर बाहर से समर्थन देने की बात भी कही थी, हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान से यूटर्न भी ले लिया था। अब TMC प्रमुख ममता बनर्जी की अगुआई वाली टीएमसी ने इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा कि, तृणमूल कांग्रेस 1 जून को इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल नहीं होगी।
मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती हूं...
टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, इंडी गठबंधन की 1 जून को एक बैठक होने वाली है। मैंने उनसे कहा है कि, मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती हूं, क्योंकि उसी दिन पश्चिम बंगाल की 10 सीटों पर चुनाव है। पंजाब, बिहार और पंजाब, यूपी में भी 1 जून को चुनाव हैं। पश्चिम बंगाल में एक तरफ चक्रवात है और दूसरी तरफ चुनाव है। अभी मुझे चक्रवात से राहत सब कुछ करना है।
Comments (0)