प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के समापन के बाद कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का आंकड़ा बेहतर से बेहतर दिख रहा है और लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि ‘‘इंडी गठबंधन'' सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है। लोकसभा के छठे चरण में आज छह राज्यों एवं दो केंद्रशासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले वोट डाला। राजग का आंकड़ा बेहतर से बेहतर दिख रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि ‘इंडी गठबंधन' सत्ता के करीब कहीं नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है।''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के समापन के बाद शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का आंकड़ा बेहतर से बेहतर दिख रहा है
Comments (0)