अग्निवीर योजना को लेकर विपक्षी दलों की ओर से बीते कई दिनों से सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह आरोप लगाया था कि शहीद अग्निवीर अजय सिंह के परिवार को कोई मुआवजा नहीं मिला है। सरकार अग्विनीर योजना को लेकर गलतबयानी कर रही है। इसे लेकर राजनाथ सिंह ने राहुल को जवाब भी दिया था। हालांकि, बाद में सेना ने राहुल के आरोपों का खंडन कर दिया। अब भारत के पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने भी विपक्षी दलों को एक बड़ी सलाह दे दी है।
आरकेएस भदौरिया ने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। अग्निवीर से तैयार सैनिकों में भी उतनी ही क्षमता होगी। जो यूथ अग्निवीर में आना चाहते हैं उन्हें गुमराह नहीं होना चाहिए।
Comments (0)