कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय लद्दाख के दौरे पर है। जहां वह अपने नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही अलग-अगल जगह युवाओं से भी मुलाकात कर के उनसे बात करेंगे। वहीं इस दौरे में कांग्रेस नेता एक अलग अंदाज में भी नजर आए। बता दें कि आज सुबह राहुल गांधी राइडर लुक में नजर आए।और पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए।
सोशल मीडिया पर पोटो और वीडियो वायरल
जिसका वीडियो भी सेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहुल गांधी का ये रुप देख कर लोग काफी हैरान नजह आ रहे है। आपको बताते चले की इस वायरल फोटो में राहुल गांधी ने KTM बाइक और स्पोर्ट्स हेलमेट के साथ लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते नजर आए।दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह
दरअसल इस लेक से राहुल गांधी का कुछ अलग ही लगाव है।आपको बता दें कि राहुल गांधी लेक में अपने पिता राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। 20 अगस्त 1944 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म हुआ था।कांग्रेस इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है।राहुल गांधी ने इंटाग्राम अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा, पैंगोंग झील के रास्ते में। जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।" इससे पहले राहुल गांधी ने लद्दाख में आरएसएस पर हमला भी बोला।युवा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत
राहुल गांधी ने कहा कि हर संस्थान में आरएसएस अपने लोगों को रख रहा है। आरएसएस के लोग ही सब कुछ चला रहे हैं। यहां तक कि अगर आप केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री से पूछेंगे तो वे आपको बताएंगे कि असल में वे अपने मंत्रालय नहीं चला रहे हैं, बल्कि आरएसएस द्वारा नियुक्त उनके ओएसडी चला रहे हैं।वही सब कुछ कर रहे हैं। इन्होंने कुछ ऐसा ही परिदृश्य बना रखा है। वे हर संस्थान में सब कुछ चला रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने लद्दाख में अलगाववाद के मुद्दे पर युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की।Written By: Deepika Pandey
Read More: उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़
Comments (0)