ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष की ओर से दायर याचिका पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत 22 अगस्त को सुनवाई करेगी। राखी सिंह की ओर से दाखिल इस याचिका में ज्ञानवापी परिसर में मिले हिंदू चिह्नों को सुरक्षित रखने और उस स्थान को सील करने की मांग की गई है।
याचिका 11 अगस्त को दाखिल की गई थी, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद मां श्रृंगार गौरी मुकदमे की चार महिलाओं के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अधिवक्ता रवि कुमार पांडेय, मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता मुमताज अहमद व तौहीद खान एवं राज्य सरकार के अधिवक्ता राजेश मिश्रा को याचिका की प्रति उपलब्ध करवाई गई।
अधिवक्ताओं ने याचिका पर अपना पक्ष रखने के लिए अदालत से समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए 22 अगस्त की तिथि तय की गई। राखी सिंह की ओर से अधिवक्ता मान बहादुर सिंह,सौरभ तिवारी,अनुपम द्विवेदी ने पक्ष रखा।
ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष की ओर से दायर याचिका पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत 22 अगस्त को सुनवाई करेगी। राखी सिंह की ओर से दाखिल इस याचिका में ज्ञानवापी परिसर में मिले हिंदू चिह्नों को सुरक्षित रखने और उस स्थान को सील करने की मांग की गई है।
Comments (0)