यूपी में इस समय राजनीतिक गलियारों में नेताओं के बीच में जुबानी जंग देखने को खूब मिल रही है। बीते दिनों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और समाजवादी पार्टी नेताएं के बीच में जमकर वार-पलटवार का दौर देखने को मिला। राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच सोशल मीडिया साइट X पर रह दिन आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला। वहीं आज एक बार फिर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करके सियासी सरगर्मियों को फिर से बढ़ा दिया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई होगी। आपके सांसद ऐसे अपराधियों को नहीं बचा पाएंगे। सपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Comments (0)