लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में उत्साह छाया हुआ है। लोकसभा चुनाव-2024 के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और आज (25 मई) को छठे फेज की वोटिंग हो रही है। इसके बाद 4 जून को देशभर में चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे।
इस बार बीजेपी को 300 का आंकड़ा छूना असंभव है
वहीं कई राजनीतिक विशेषज्ञ नतीजों से पहले रिजल्ट का अनुमान लगा रहे हैं। बड़े-बड़े चुनावी सियासी पंडित चुनावों के नतीजों को लेकर आंकलन दे रहे हैं। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बाद अब राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपना अनुमान बताया है। योगेंद्र यादव ने कहा है कि, इस बार भारतीय जनता पार्टी अकेले 260 से अधिक सीटों को पार नहीं कर पाएगी और उसके लिए 300 का आंकड़ा छूना असंभव है।
मुफ्त अनाज योजना से BJP को फायदा हुआ
वहीं इससे पहले राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने यूपी को लेकर बीजेपी की सीटों पर भविष्यवाणी की थी। उन्होंने बताया था कि, मैंने पूरी यूपी की यात्रा की है इस दौरान मुझे कुछ बातें देखने को मिलीं। पहली ये कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी लोकप्रिय हैं। दूसरी ये कि, मुफ्त अनाज से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि, इसके अलावा समाजवादी पार्टी की सरकार के समय की अराजकता आज भी लोगों के मन में है, जिससे बीजेपी को एज मिलता है।
Comments (0)