पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि, यूपी में सपा की सरकार में माफिया राज था। उत्तर प्रदेश में योगी जी के आने के बाद से माफियाओं की गर्मी उतरने लगी है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि, जिन 3 करोड़ गरीबों को पक्का घर मिलेगा, 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, करोड़ों युवाओं को मुद्रा योजना से फायदा होगा, स्वयं सहायता समूहों की 3 करोड़ बहनें 'लखपति दीदी' बनेंगी, करोड़ों लोग जिन्हें पीएम सूर्य घर योजना के तहत मुफ्त बिजली मिलेगी, वे 4 जून का इंतजार कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि, समाजवादी पार्टी के राज में सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने कोठियां बना लीं। जब से योगी जी आए हैं, माहौल ही बदल गया।
Comments (0)