उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से 5 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लापता हैं। वहीं भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन के सचिव विनोद कुमार सुमन से प्रभावित क्षेत्रों और वहां जारी बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए सीएम धामी ने चारधाम यात्रा संबंधित जिलाधिकारियों को अपने स्तर पर निर्णय लेने को कहा है।
बहाली का काम तेजी से किया जाएगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, कल रात यहां बादल फटने और भारी बारिश से जान-माल का नुकसान हुआ है। 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलों को बड़ा नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि, आपदा शिविर में जो लोग हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। बहाली का काम तेजी से किया जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि, हमारी कोशिश है कि, जल्द से जल्द आपदा राहत कार्य किया जाए, हमने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चारधाम यात्रा संचालित करने को कहा है। केदारनाथ मार्ग पर जहां 2 पुल कल बह गए थे वहां NDRF, SDRF पहुंच गई है और फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है।
स्कूलों को बंद रखने के आदेश
सीएम धामी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। राज्य के सीएम धामी ने मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों से अपील की है कि, वे आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। उन्होंने कहा कि, प्रदेशवासी और राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अलावा, हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र में पंजीकरण की प्रक्रिया गुरुवार को बंद रहेगी। बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून और नैनीताल जिलों में पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
Comments (0)