झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आज भी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद विधानसभा स्पीकर रवींद्र महतो ने बीजेपी के 18 विधायकों को 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया। आपको बता दें कि, स्पीकर ने 2 अगस्त दोपहर 2 बजे तक के लिए विधायकों को सस्पेंड किया है। निलंबित बीजेपी विधायकों में अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नवीन जायसवाल, नारायण दास, केदार हाजरा, किशुन दास, सीपी सिंह, शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, नीरा यादव समेत 18 विधायक शामिल हैं।
विधानसभा स्पीकर रवींद्र महतो की इस कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि, यह लोकतंत्र की हत्या है।
Comments (0)