शिवसेना नेता संजय राउत को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी हो रही है। पार्टी चाहती है कि संजय राउत लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरें। राउत मुंबई की नार्थ ईस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। संजय राउत फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं।
संजय राउत को उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी लोगों में गिना जाता है। 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद जब मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी की राहें अलग हुईं, उसके बाद से ही वे बीजेपी पर तीखे हमले करते रहे हैं।
मुश्किल समय में रहे उद्धव के साथ
जून 2022 में जब शिवसेना में बड़ी बगावत हुई और बड़ी संख्या में पार्टी के विधायक और सांसद उद्धव का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए थे, उस समय भी संजय राउत उद्धव ठाकरे के साथ ही खड़े रहे थे। उन्होंने एकनाथ शिंदे और उनके साथ जाने वालों को गद्दार कहा था।Read More: 'ED की जांच के डर से BJP गठबंधन की सरकार में गए NCP विधायक', क्या बोले शरद पवार
Comments (0)