आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह घोसी सीट पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार कहती हैं कि, 17 साल की उम्र में अग्निवीर बनने वाला युवा 21 साल की उम्र में रिटायर हो जाएगा, तो हम भी पीएम मोदी को 73 साल में रिटायर कर देंगे। आप नेता ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, इस बार पीएम मोदी को रिटायर कर देना है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि, जिस दिन इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी 48 घंटे में अग्निवीर योजना को कूड़े में डाल दिया जाएगा।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, सरकार कहती है कि, 17 साल की उम्र में अग्निवीर बनने वाला युवा 21 साल की उम्र में रिटायर हो जाएगा, तो हम भी पीएम मोदी को 73 साल में रिटायर कर देंगे।
Comments (0)