


एशियाई देशों में कोरोना की नई लहर का कहर मचने लगा है। अबतक भारत में हालात स्थिर थे, मगर पिछले कुछ दिनों से यहां भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है। हेल्थ रिपोर्ट्स की मानें तो देश में अबतक 254 एक्टिव केस मौजूद हैं। अब देश की राजधानी दिल्ली में भी इसका खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली के गुरुग्राम में कल यानी 22 मई को कोरोना के 3 एक्टिव केस मिले हैं। यहां दोनों मरीजों में से एक की ट्रैवल हिस्ट्री भी रही है। संक्रमित महिला हाल ही में मुंबई से दिल्ली आई है, यहां इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं। अन्य बुजुर्ग मरीज भी संक्रमित हैं। अब कोरोना का एक नया मरीज फरीदाबाद से मिला है।
तीनों मरीजों को आइसोलेट किया गया
बता दें कि तीनों मरीजों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी निगरानी भी बढ़ाई गई है। मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला को कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे, इसलिए उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुजुर्ग व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है लेकिन उनमें भी कोरोना के संकेत दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट हुआ था।
फरीदाबाद में मिला नया संक्रमित
बता दें कि 28 वर्षीय युवक जो फरीदाबाद का रहने वाला है, एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है। उसकी कोई यात्रा का विवरण सामने नहीं आया है। लक्षण महसूस होने पर उसने अपनी जांच नजदीकी क्लीनिक में करवाई। वहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया था। वहां कोविड टेस्ट की जांच में पाया गया कि वह कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से संक्रमित है।
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई निगरानी
दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और मेडिकल हिस्ट्री की जांच विभाग द्वारा की जा रही है। कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से विभाग ने पूरे इलाके में सतर्कता और निगरानी का काम बढ़ा दिया है। सभी लोग जो अभी ऐसे राज्यों या देशों से यात्रा करके आए हैं, जहां कोरोना एक्टिव है, उनकी तलाश की जा रही है। हालांकि, फिलहाल हालात स्थिर हैं लेकिन नियंत्रण रखना जरूरी है।
सावधानी बरतें
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है इस समय भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाएं। दरअसल, कोरोना के फैलने का सबसे प्रमुख कारण लोगों से मिलना-जुलना है क्योंकि कई बार इसके हल्के लक्षणों को लोग अनदेखा करते हैं और ऐसे ही यह एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे में यह वायरस फैलता है। इसके अलावा, हाथों की सफाई, संक्रमित लोगों और इलाकों से दूरी बनाएं रखें। खानपान सही रखें। अगर भीड़ वाली जगहों पर जाना पड़ रहा है, तो मास्क का प्रयोग करें।