


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि, 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी है, क्योंकि पहलगाम में हुए हमले जैसा कोई और आतंकी हमला होता है, तो भारत जवाब देगा और अगर पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियां चल रही हैं, तो उन्हें निशाना बनाएगा।
आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत के नजरिए को रेखांकित करते हुए जयशंकर ने कहा कि, भारत ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी सूची में नामित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसके साथ ही विदेश मंत्री ने बताया कि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद नियमित रूप से एक सूची जारी करती है, जिसमें प्रमुख आतंकवादियों और उनके निवास स्थान और उनके संचालन स्थल के बारे में जानकारी होती है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा - ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है क्योंकि उस ऑपरेशन में एक स्पष्ट संदेश है कि यदि 22 अप्रैल को हमने जिस तरह के कृत्य देखे, तो प्रतिक्रिया होगी, हम आतंकवादियों को मारेंगे। जयशंकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि आतंकवादी पाकिस्तान में हैं, तो हम उन्हें वहीं मारेंगे, इसलिए ऑपरेशन जारी रखने में एक संदेश है। हालांकि, ऑपरेशन जारी रखना एक-दूसरे पर गोली चलाने जैसा नहीं है। अभी, गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई का एक सहमत युद्धविराम है।