


दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की यह घटना सेक्टर 2, DSIDC बवाना के J-10 की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4:48 बजे एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री की इमारत में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की वजह से इमारत भी गिर गई। वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
दमकल विभाग की टीम मौजूद
फिलहाल दमकल विभाग की 17 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि गनीमत की बात ये रही कि अब तक इस हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल मामले की जांच भी की जा रही है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने के बाद से इलाके में धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है।