अमेरिका के राजनीतिक मामलों की अवर सचिव एलिसन हूकर 7 से 11 दिसंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान उनका कार्यक्रम नई दिल्ली और बेंगलुरु में निर्धारित है। हूकर का यह दौरा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने, आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने तथा उभरती तकनीकों विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अंतरिक्ष सहयोग में बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा।
अमेरिकी अवर सचिव नई दिल्ली में वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, और इंडो पैसिफिक क्षेत्र में साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगी।
इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझा प्राथमिकताओं पर फोकस
एलिसन हूकर नई दिल्ली में वे वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगी। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ फॉरेन ऑफिस कंसल्टेशन की बैठक भी प्रस्तावित है।