अयोध्या में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में
सिंगापुर और हांगकांग के बाद भारत में कोरोना के मामले के मद्देनजर अयोध्या में अलर्ट जारी हुआ है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो गई है और मेडिकल टीमें तैयार कर दी गई हैं।


Sanjay Purohit
Created AT: 23 मई 2025
674
0

अयोध्या, कोरोना संक्रमण की आहट एक बार फिर से लौट रही है। सिंगापुर और हांगकांग में कई केस सामने आने के बाद अब भारत में भी पैर पसार रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तमिलनाडु जैसे राज्यों में केस सामने आए हैं। यूपी में भी सरकार ने रामनगरी अयोध्या में अलर्ट जारी कर दिया है। यहां कोविड को लेकर अलर्ट जारी करने के साथ ही मॉक ड्रिल की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
रामनगरी अयोध्या में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ और धार्मिक आयोजनों के चलते अयोध्या को फोकस पॉइंट बनाया गया है, जहां अब मॉक ड्रिल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। अयोध्या में सतर्कता बढ़ाई गई है और मेडिकल टीमें तैयार कर दी गई है। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम