दिल्ली ब्लास्ट मामले में जैश मॉड्यूल से जुड़े आतंकी डॉक्टरों पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है. इस कड़ी में कश्मीर से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार डॉक्टर की पहचान कुलगाम जिले के निवासी डॉ. तजामुल के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में कार्यरत था.
पुलिस ने डॉ. तजामुल को करण सिंह नगर से गिरफ्तार किया है. अब सुरक्षाबल उनसे गहन पूछताछ कर रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को पुलवामा से एक अन्य डॉक्टर सज्जाद अहमद मल्ला को हिरासत में लिया गया था. बताया जा रहा है कि सज्जाद मल्ला, दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी आतंकी डॉक्टर उमर का करीबी दोस्त है
कुलगाम पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने जिले भर में 200 से अधिक जेईआई के ठिकानों पर छापेमारी की.
.
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे देशभर में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. अब तक 1500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, घाटी के कई जिलों में उन तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे.
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शोपियां से मौलवी इरफान अहमद और गांदरबल के वाकुरा से जमीर अहमद को भी गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक, 5 नवंबर को यूपी के सहारनपुर से आतंकी डॉ. अदील को पकड़ा गया था. इसके बाद 7 नवंबर को अनंतनाग के एक अस्पताल से एके-56 राइफल और गोला-बारूद जब्त किए गए. वहीं 8 नवंबर को फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से भी हथियार और बारूद बरामद हुए थे.