दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि दो कारें थीं। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया है। इस कार का नंबर DL10-CK-0458 बताया गया है।
यह गाड़ी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि इस कार में भी विस्फोटक सामग्री हो सकती है। इसको लेकर दिल्ली, यूपी और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
आतंकियों ने 200 आईईडी (IEDs) तैयार किए थे और उनका मकसद 26/11 जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था। दिल्ली के लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों पर धमाके करने की योजना थी। इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, देशभर के रेलवे स्टेशन और बड़े मॉल्स भी आतंकियों के निशाने पर थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान से लौटते हुए एयरपोर्ट से सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के इलाज का जायजा लिया और डॉक्टरों से बात की।